जानिये नरेंद्र मोदी जी की नयी घोषणाये क्या
कहा उन्होंने ????
नोटबंदी से मिले पैसों का यहां होगा इस्तेमाल
राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेघरों को घर का सपना पूरा करने के लिए देश में होम लोन पर बड़ी छूट का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अब सरकार की कोशिश ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा मकान बनाने की होगी.
1. जानिए घर का सपना पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
1. 2017 में घर में बनाने के लिए 9 लाख तक के कर्ज पर चार प्रतिशत और 12 लाख तक के कर्ज पर ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
2. गरीब, मध्यमवर्ग के लोग घर खरीद सकें इसके लिए बड़े फैसले लिए हैं.
3. लाखों लोगों के पास अपना घर नहीं है. काला धन बढ़ा तो मध्यमवर्ग की पहुंच से घर खरीदना दूर हो गया.
2. सबका साथ सबका विकास के लिए नई योजनाएं
1. सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करने के लिए देश के सवा सौ करोड़ नागरिकों के लिए सरकार कुछ नई योजनाएं ला रही है.
2. गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, वंचित और महिलाएं जितनी सश्क्त होंगी, विकास भी उतना ही तेज होगा.
3. इसके तात्कालिक और दूरगामी फल भी अवश्य मिलते हैं.
3. नोटबंदी से मिले पैसों से बैंक करें लोकहित का काम
1. बैंक इस अवसर को हाथ से न जाने दे. लोकहित में उचित निर्णय करें और उचित कदम उठाएं.
2. बैंक देश के गरीब, निम्न मध्यमवर्गों को ध्यान में रखते हुए अब अपने कार्य करेगा.
3. इतिहास गवाह है कि हिंदुस्तान के बैंकों के पास इतनी बड़ी मात्रा में इतने कम समय में पैसे कभी नहीं आए
i read always your blog........
ReplyDelete