ads

ads
[6] [top6news] [slider-top-big] [latest news]
You are here: Home / , , , , वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एमसी मैरीकॉम आईं धनौल्टी (देहरादून)

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एमसी मैरीकॉम आईं धनौल्टी (देहरादून)

| No comment
SHARE

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एमसी मैरीकॉम आईं धनौल्टी (देहरादून)




धनौल्टी (देहरादून): कोई लाव लश्कर नहीं, कोई हंगामा नहीं, कोई दिखावा नहीं... सच में महान लोग ऐसे ही होते हैं. ऐसी ही महान महिला भारत की आयरन लेडी, छः बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, पांच बार की एशियन बॉक्सिंग चैम्पियन और राज्य सभा सांसद एमसी मैरीकॉम आज कुछ देर के लिए धनौल्टी आईं और यहाँ के ईको पार्क में उन्होंने अपने परिवार सहित भ्रमण किया।

ईको पार्क के सचिव व सदस्य क्षेत्र पंचायत तपेन्द्र बेलवाल ने मैरीकॉम व उनके परिवार को ईको पार्क घुमाया . इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व भारत की महान बॉक्सर मैरीकॉम ने कहा की धनौल्टी बेहद खूबसूरत जगह है. यहाँ उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी खिचवाई. इसके बाद वे तिहरी झील की और निकल गईं. आपको बता दें कि एमसी मैरीकॉम मणिपुर की रहने वाली हैं।