पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी वैन, 3 लोगों की मौत
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बावजूद लगातार गाड़ियों की आवाजाही हो रही है। सड़क हादसे भी हो रहे हैं। इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर पौड़ी जिले से आ रही है। जहां एकेश्वर ब्लॉक में मारुति वैन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सांग्लाकोटी से सटे बड़ेथ गांव के पास हुआ। जहां मारुति वैन बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे के वक्त वैन में 4 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हादसा क्योंकि रात के वक्त हुआ, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें भी आईं। एसडीआरएफ की टीम रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही, लेकिन वैन में सवार 3 लोग बचाव टीम के पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। जिस खाई में वैन गिरी, वो करीब 200 मीटर गहरी है। पौड़ी गढ़वाल में हुए इस हादसे में मनोज कुमार पुत्र बलबीर सिंह, मेलाराम पुत्र भगतराम और कैलाश चंद्र पुत्र रामभगत की मौके पर ही मौत हो गई। संदीप कुमार नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए सतपुली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग स्थानीय नागरिक बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
