ads

ads
[6] [top6news] [slider-top-big] [latest news]
You are here: Home / , , , दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान, सिर्फ परिवार और खास दोस्त रहे मौजूद

दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान, सिर्फ परिवार और खास दोस्त रहे मौजूद

| No comment
SHARE

दुखद खबर: नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान, सिर्फ परिवार और खास दोस्त रहे मौजूद 


मुंबई: दमदार अभिनेता इरफान खान की अचानक मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि एक उम्दा कलाकार आज ये दुनिया छोड़ कर चला गया। स्लमडॉग मिलेनियर, पीकू, हासिल, अंग्रेजी मीडियम, जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाला अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहा। एक दुख भरी खबर है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है। बीती रात उनकी तबीयत बिग़ड़ी थी और उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं लॉकडाउन के बीच ही बुधवार को उन्हें वर्सोवा स्थित कब्र‍िस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आपको बता दें कि साल 2018 में उनका कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। चार दिन पहले ही उनकी मां सईदा बेगम की जयपुर में मौत हुई थी। लॉकडाउन की वजह से वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाए थे। कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद साल 2019 में इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम फिल्म की शूटिंग की थी। डायरेक्टर शुजीत सरकार ने सबसे पहले इस बात की जानकारी दी। इरफान का जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इरफान ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था। उनके फैन समेत बॉलीवुड और राजनीति तक के लोगों को इस खबर से धक्का लगा।


पर‍िवार के केवल 5 लोगों को कब्र‍िस्तान के अंदर जाने की इजाजत, आए दो सितारे


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इरफान के अंतिम संस्कार में उनके पर‍िवार के केवल 5 लोगों को कब्र‍िस्तान के अंदर जाने की इजाजत दी गई थी. इरफान आज दोपहर 3 बजे सुपुर्द-ए-खाक हुए. इस दौरान फैमिली के अलावा फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज और तिग्मांशु धूलिया भी इरफान की अंतिम यात्रा में पहुंचे. अंतिम यात्रा में लॉकडाउन का विशेष ख्याल रखा गया। चुनिंदा 5 लोग ही अंतिम यात्रा में पहुंचे साथ ही सभी मास्क लगाए दिखे।