Error 404 - Not Found
Sorry, but you are looking for something that isn't here.
देहरादून में एक साल का बच्चा और सैन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, 39 पॉजिटिव में से नौ मरीज सही हुए
देहरादून में एक साल का बच्चा और सैन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, 39 पॉजिटिव में से नौ मरीज सही हुए
देहरादून: देहरादून जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है कि राजधानी के मिलिट्री हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर और भगतसिंह कॉलोनी के बच्चे में कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित चिकित्सक लखनऊ की बताई जा रही है। जबकि देहरादून के विकासनगर और सेलाकुई के बीच क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक परिवार का मासूम बच्चा कोरोना पॉजिटिव है। उसकी उम्र एक साल बताई जा रही है। खबर है कि मासूम बच्चे को इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इस बात की पुष्टि भी की है। इसके अलावा देहरादून से ही एक बड़ी खबर है की एक सैन्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। खूबर के मुताबिक प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।
39 में से नौ मरीज सही होकर अस्पताल से हो चुके हैं डिस्चार्ज
दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट व कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है की दो जमातियों समेत नौ लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार 39 में से नौ मरीज सही होकर अस्पताल से जा चुके हैं। गौरतलब हो कि देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में अभी तक 39 संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद में अभी तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं आया है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जिले को रेड श्रेणी में रखा गया है, जबकि उधमसिंह नगर जिले को ऑरेंज और पर्वतीय नौ जनपदों में पॉजिटिव मामला नहीं पाए जाने के चलते ग्रीन जोन में रखा गया है। हमारी आपसे अपील है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में मिलकर साथ
दें। हर किसी की जिंदगी को हम तब ही बचा सकते हैं, अगर सरकार द्वार बनाए गए
नियमों का पालन करें।