ads

ads
[6] [top6news] [slider-top-big] [latest news]
You are here: Home / , , , , , रामनगर में आज से G-20 समिट की हुई शुरुआत , छोलिया नृत्य और उत्तराखंड की टोपी पहना कर किया स्वागत

रामनगर में आज से G-20 समिट की हुई शुरुआत , छोलिया नृत्य और उत्तराखंड की टोपी पहना कर किया स्वागत

| No comment
SHARE

उत्तराखंड : रामनगर में आयोजित होने वाले G20 समिट में शामिल होने वाले वैज्ञानिक सलाहकार पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे बता दें अभी तक 17 देशों के 38 प्रतिनिधि एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पंतनगर पहुंचे विदेशी मेहमानों का छोलिया नृत्य से स्वागत किया गया। इसके बाद ही विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की टोपी पहनाई गई।

सेल्फी लेते हुए नजर आए विदेशी मेहमान

बता दें समिट में विदेश से आए मेहमान छोलिया नृत्य देख कर काफी खुश दिखे। मेहमान नर्तकों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। एयरपोर्ट से मेहमान सीधा G20 समिट में शामिल होने वाले वैज्ञानिक सलाहकार रेडिसन होटल पहुंचे। सम्मलेन में 38 विदेशी तथा 20 भारतीय मेहमान शामिल हुए बता दें मेहमानों का स्वागत करने के बाद एयरपोर्ट से होटल तक बसों से पहुंचाया गया।

विदेशी मेहमानों को परोसे गए पहाड़ी व्यंजन

विदेशी मेहमानों के लिए होटल में खाने की विशेष व्यवस्था की गई थी। मेहमानों को आलू के गुटके, गहत की दाल, झिंगोरे की खीर ,भट की चुडकानी जैसे व्यंजन परोसे गए।